
रिपोर्टर सुनील शर्मा काशीपुर
काशीपुर –हर साल चैत्र नवरात्रि में मां बाल सुंदरी देवी परिसर में लगने वाले चैती मेल में मां के दर्शन पूजन कर प्रसाद चढ़ाने आने वाले भक्तों के निवास करने हेतु मां बाल सुंदरी देवी परिसर में आज से सैकड़ों यात्रियों के लिए आज एक यात्री निवास की नींव रखकर भूमि पूजन किया गया। 1500 वर्ग फीट में तैयार होने वाले इस यात्री निवास के निर्माण की नींव के दौरान मुख्य यजमान के रूप में काशीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र तुली के साथ साथ उनकी पत्नी अनिता तुली, पुत्री दिव्या तुली, रितिका तुली, धैर्य तुली के अतिरिक्त एडवोकेट विपिन अग्रवाल शामिल रहे। इस दौरान पंडा विकास अग्निहोत्री के नेतृत्व में पुरोहित जगदीश तिवारी और भुवन जोशी ने पूजा पाठ संपन्न करवाया।
















