Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

रुद्रपुर: धान खरीद 1 अक्टूबर से, एडीएम बोले– हर किसान का धान खरीदा जाएगा….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – धान खरीद 2025-26 की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों, किसानों और राइस मिलर्स पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में किसानों और संगठनों ने धान क्रय केन्द्र बढ़ाने, नमी (मॉइस्चर) के मानकों के अनुसार कटौती करने, समय से भुगतान सुनिश्चित करने और लीज/स्टॉम्प/ठेके पर बोई गई धान की फसल को प्राथमिकता से खरीदने जैसी मांगें रखीं।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 1 अक्टूबर से धान खरीद प्रारंभ हो जाएगी और सभी तैयारियां समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने राइस मिलर्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों से मानक से अधिक धान की कटौती न की जाए और तय समयसीमा में किसानों का भुगतान किया जाए।

किसानों की मांग पर एडीएम ने उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सर्वे और निरीक्षण कर नए धान क्रय केन्द्र खोलने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हर किसान का पूरा धान खरीदा जाएगा और किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी धान क्रय केन्द्रों पर एजेंसी का नाम, प्रभारी का नाम व मोबाइल नंबर, एसडीएम का नाम व नंबर और टोल फ्री नंबर अंकित फ्लेक्सी बोर्ड लगाया जाए ताकि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। क्रय केन्द्रों पर पंखा, नमी मापक यंत्र, कांटा और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रबंध निदेशक मंडी हेमंत वर्मा, एसडीएम मनीष बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी लता मिश्रा, राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सचिन गोयल, उपाध्यक्ष रमेश गर्ग समेत कई किसान और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!