Breaking News

सबका विकास नहीं, सबका विनाश : सुमित हृदयेश….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानीविधायक सुमित हृदयेश ने शुक्रवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा “सबका विकास” है, लेकिन वास्तविकता में वह उत्तराखंड में “सबका विनाश” कर रही है।

हृदयेश ने कहा कि विधानसभा 2027 के चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक परिणाम भुगतने पड़ेंगे। कांग्रेस प्रदेश स्तर पर अराजकता के खिलाफ बड़ी रैली हल्द्वानी में करने जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में भाजपा ने बंगाल, बिहार और यूपी जैसी अराजक स्थिति पैदा की।

नेता प्रतिपक्ष व विधायक के साथ नैनीताल में हुई बदसलूकी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनप्रतिनिधियों के सम्मान की भी अनदेखी कर रही है। कांग्रेस जिलाधिकारी और एसएसपी को हटाने की मांग कर रही है, लेकिन सरकार आँख मूंदकर बैठी है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, हरीश मेहता, मधु सांगूड़ी, शोभा बिष्ट, हेमंत बगड़वाल, सुहैल सिद्दीकी, मोहन बिष्ट और जाकिर हुसैन समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!