रुद्रपुर – शादी का झांसा देकर करीब 9 महीने तक शारीरिक शोषण का शिकार बनी एक महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। पीड़िता की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए कोतवाली रुद्रपुर पुलिस को आरोपी और उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी शरीफ पुत्र नबी जान (निवासी निपानिया, जनपद रामपुर) ने पहले नौकरी दिलाने का लालच दिया और फिर शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी और उसके भाइयों ने न केवल शादी से इंकार किया बल्कि गाली-गलौज और मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है और वह दो बच्चों की मां है। वह नौकरी कर बच्चों का भरण-पोषण कर रही थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात शरीफ से हुई। पहले तो उसने भरोसा दिलाया, लेकिन बाद में उसे प्रताड़ित करने लगा।
पीड़िता का आरोप है कि कोतवाली में शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मजबूर होकर उसने न्यायालय की शरण ली। अदालत ने आदेश जारी कर पुलिस को आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच करने को कहा है।

Skip to content











