Breaking News

रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़….

सेटेलाइट एम्स किच्छा का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, कार्य प्रगति की ली जानकारी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

किच्छा – मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने अधिकारियों के साथ किच्छा में निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यदायी संस्था नागार्जुन कन्सट्रेक्शन कम्पनी के प्रबंधक से कार्य प्रगति की जानकारियां ली। उन्होने एम्स में हैली एम्बुलेंस हेतु एक हैलीपेड भी बनाने के निर्देश दिये। इस हेतु उन्होने मण्डलायुक्त से वार्ता करने के निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर को दिये, ताकि भविष्य में मरीजो को हैली एम्बुलेंस की सुविधा भी मिल सकें साथ ही उन्होने अन्य एम्स की तर्ज पर मरीजो के तिमारदारों हेतु रहने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

उन्होने एम्स के बाउंड्री के किनारे नाले मजबूत बनाते हुए उस पर 04 पुलिया निर्माण कराने के निर्देश लोक निर्माण व सिंचाई विभाग के अभियंताओं को दिये। इसके उपरांत मुख्य सचिव ने सिडकुल सितारगंज में निर्माणाधीन प्लास्टिक पार्क व सिडकुल पंतनगर औद्योगिक संस्थानो का स्थलीय निरीक्षण कर जानकारिया ली। निरीक्षण के दौरान गन्ना एवं चीनी आयुक्त टीएस मर्तोलिया, आरएम सिडकुल सितारगंज रविन्द्र सिंह, नागार्जुन कन्सट्रेक्शन कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आदि मौजूद थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!