Breaking News

सीपीयू कर्मियों की तत्परता से दो जीवन सुरक्षित, SSP नैनीताल ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – समय पर की गई मदद कभी-कभी दो जिंदगियाँ भी बचा सकती है। ऐसा ही एक मानवीय उदाहरण सामने आया जब भीमताल निवासी एक गर्भवती महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह परिवार के साथ हल्द्वानी अस्पताल जा रही थी। रास्ते में हालात नाज़ुक होते देख नैनीताल पुलिस के सीपीयू कर्मियों – उप निरीक्षक विक्रम सिंह और कांस्टेबल रोहित सिंह ने तत्काल वाहन को स्कॉर्ट किया और सुरक्षित रूप से हल्द्वानी स्थित SK नर्सिंग होम पहुंचाया। सीपीयू की संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही से न सिर्फ महिला की जान बची, बल्कि जन्म लेते ही नवजात को भी समय पर चिकित्सकीय सहायता मिल सकी।

दोनों अब सुरक्षित और स्वस्थ हैं। इस जीवनरक्षक कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने दोनों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा: “कर्मठ और संवेदनशील पुलिसकर्मी विभाग की असली पहचान होते हैं। इनकी सेवा भावना, निष्ठा और मानवीयता पुलिस बल के लिए ही नहीं, पूरे समाज के लिए प्रेरणा है।” यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि पुलिस केवल कानून का पालन कराने वाली संस्था नहीं, बल्कि आपदा की घड़ी में जनता की सबसे बड़ी साथी भी है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!