Breaking News

नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025….

जनता राजकीय इंटर कॉलेज, जामनाखाल में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…. 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी – महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत अरविंद कुमार जिला परिवीक्षा अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी के निर्देशन में विकासखण्ड पौड़ी के जनता इंटर कॉलेज, जामनाखाल में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं इससे बचाव हेतु जागरूक करना था। सदस्य  बाल कल्याण समिति प्रज्ञा नैथानी ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक बुराई होने के साथ-साथ एक कानूनी अपराध भी है, जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उन्होंने इससे बचाव के उपायों पर भी विस्तृत चर्चा की।

बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी गई और बताया गया कि संकट की स्थिति में इस नंबर का उपयोग कैसे और कब करना चाहिए। बाल कल्याण समिति की सदस्य सुनीता भट्ट द्वारा बच्चों को पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत उनके अधिकारों और संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। साथ ही, मिशन वात्सल्य के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना की भी जानकारी दी गई, जिससे पात्र बच्चों को अधिकतम लाभ दिलाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर योजना की पात्रता एवं लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया को भी सरल शब्दों में समझाया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम बच्चों में जागरूकता बढ़ाने, उनके अधिकारों की रक्षा करने तथा बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध सशक्त संदेश देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति से गंगोत्री नेगी, सुनीता भट्ट,  अभिषेक नेगी विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रसाद डोभाल, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!