Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

सेवानिवृत्त दारोगा ने दबंगों पर जमीन कब्जा कर निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया, एसपी सिटी से न्याय की गुहार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – बिन्दुखत्ता के सेवानिवृत दारोगा की जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर उसमें निर्माण करने का मामला प्रकाश में आया है, पीड़ित ने आरोप लगाया है कि विरोध करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई ,और जब वह मामले की शिकायत को लेकर पुलिस के पास गया तो पुलिस ने भी उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली, जिसके उपरांत पीड़ित ने  एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र आर्य से न्याय की गुहार लगाई और एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र आर्य द्वारा मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं को सौपी गई है। बिन्दुखत्ता स्थित राजीव नगर प्रथम कारारोड निवासी 70 वर्षीय पुलिस के सेवानिवृत

सबइंस्पेक्टर हीरालाल आगरी ने एसपी सिटी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि बर्ष 2002 में उसने  गुलाब राम पुत्र बच्ची राम से 50 हजार रुपए में उक्त जमीन खरीदी थी, जिसके बाद से उक्त भूमि पर तार-बाढ़ कर उसके द्वारा भूमि की देखरेख की जाती रही है, वर्तमान में वह बीमारी से जूझ  रहा है और इसी बीच  कुछ स्थानीय दबंग प्रवृति लोगों  द्वारा उसकी भूमि सुरक्षा में लगाई गई तार बाढ़ को तोड़कर जबरन निर्माण कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है।  विरोध करने पर उक्त लोगों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज और मारपीट की गई, जिससे उसके सर में गंभीर चोट भी  आई है। पीड़ित द्वारा एसपी सिटी को दिए गए पत्र में स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवालिया निशान लगाए है। इधर एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र आर्य ने मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं को सौपी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!