Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

जमीनी विवाद के कारण अभियुक्त ने घटना को दिया अंजाम….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – अनिल मेहरा द्वारा थाना कोटद्वार पर लिखित प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया की उनकी माता नंदी देवी व पिता कृपाल सिंह मेहरा ग्राम दिलीपपुर, कोटद्वार में अपने पुश्तैनी मकान में निवासरत हैं मेरे पिताजी का अपने भाइयों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है इसी विवाद के कारण की रात्रि को मेरे चाचा के लड़के राहुल मेहरा द्वारा मेरे माता-पिता जी के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट करते हुए हमला कर दिया जिससे मेरी माता जी की मृत्यु हो गई तथा पिताजी कृपाल सिंह मेहरा को गंभीर हालत में बेस अस्पताल कोटद्वार से हायर सेंटर रेफर कर दिया इस तहरीर के आधार पर तत्काल थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0-133/25 धारा-103(1)/109 /352 बीएनएस बनाम राहुल मेहरा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा हत्या की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का अनावरण कर शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतू टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

 जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई दौराने विवेचना आरोपों की पुष्टि होने पर नामजद अभियुक्त राहुल मेहरा को अम्बेडकर मूर्ति से आगे सिग्गड़ी पुल के पास मंदिर के कोने से गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाइप व खूनलूदा कपड़ा बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई एवं अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है साथ ही उक्त प्रकरण में गहनता से विवेचना की जा रही है।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0-133/25 धारा-103(2)/109 /352

नाम पता अभियुक्त

राहुल मेहरा पुत्र कुन्दन सिंह मेहरा निवासी ग्राम सिग्गडी लोकमणिपुर गंदरियाखाल थाना कोटद्वार।

पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार

एसएसआई उमेश कुमार

एसआई शशिभूषण जोशी

एसआई दीपक पंवा

अपर उपनिरीक्षक हरीश चंद्र

मुख्य आरक्षी देवेंद्र

आरक्षी बलदेव सिंह

आरक्षी मुकेश डायल 112

और पढ़ें

error: Content is protected !!