Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

नानकमत्ता तहसील दिवस: अधिकारियों ने त्वरित समाधान से जनता को दी राहत….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नानकमत्ता में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं का गंभीरता से समाधान करें और त्वरित गति से निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है, ताकि नागरिकों को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें।

तहसील दिवस में कुल 41 शिकायतें पंजीकृत हुईं, जिनमें से 18 का मौके पर ही समाधान किया गया। प्रमुख समस्याओं में राशन कार्ड, पेयजल, आवास, बिजली, सड़क निर्माण व मरम्मत, जल जीवन मिशन, पुलिस, नगर पंचायत आदि से संबंधित शिकायतें शामिल थीं।

प्रशासक ग्राम पंचायत कैथुलिया फूला सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत घरों तक पानी नहीं पहुंचने, टूटी हुई विद्युत लाइन ठीक करने, टूटी सड़क को ठीक करने, क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मधु देवी ने विद्युत मीटर ठीक करने और बिजली बिल कम करने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को जांच कर बिल ठीक करने के निर्देश दिए। जसपाल सिंह ने पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र बनाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जांच कर प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।

ग्राम बिरिया निवासी शुभम सिंह राणा ने पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को जांच कर योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। सुखविंदर सिंह ग्राम प्रशासक सरौजा ने मेन रोड गांव की ओर सीसी रोड बनाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निरीक्षण कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

घुसरी निवासी गिरीश चंद्र तिवारी ने विकलांग प्रमाण पत्र बनाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को परीक्षण कर प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। अध्यक्ष नगर पंचायत नानकमत्ता प्रेम सिंह टुरना ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ट्रामल मशीन उपलब्ध कराने और मेन रोड से ट्रंचिंग ग्राउंड तक पक्की रोड निर्माण कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने ग्राम टुकड़ी बिचवा में कैलाश नदी से होने वाले भू कटाव को रोकने हेतु पिचिंग कार्य कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में उठी समस्याओं का गंभीरता से समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण और जल कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी क्षेत्रों में जाकर जन समस्याओं को सुनें और उनका निस्तारण करें।

प्रमुख निर्देश:

  • जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।
  • समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाए।
  • जल कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचाया जाए।
  • सभी अधिकारी क्षेत्रों में जाकर जन समस्याओं को सुनें और उनका निस्तारण करें।

विधायक और पूर्व विधायक का संदेश:

तहसील दिवस में क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह राणा और पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने संबोधन करते हुए कहा कि जिन समस्याओं का समाधान जिस स्तर की है, उसी स्तर पर उनका शीघ्रता से समाधान करें ताकि जनता को त्वरित राहत मिल सके।

उपस्थित अधिकारीगण:

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत प्रेम सिंह टुरना, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी रविंद्र जुआठा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, लोनिवि एस.के. अग्रवाल, सिंचाई आनंद सिंह नेगी, जिला युवा कल्याण अधिकारी बी.एस. रावत, तहसीलदार हिमांशु बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!