Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

“लालकुआं में नशे के इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार, ‘चुहिया’ नामक तस्कर की तलाश जारी”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध अभियान प्रचलित है । इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी महोदय हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश सिंह फर्त्याल  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर टीम का गठन किया गया जिसमें उ0नि0 शंकर नयाल चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ द्वारा मय हमराही टीम के चैकिंग के दौराने सुभाष नगर बैरियर लालकुआँ, के पास से अभियुक्त पंकज नेगी पुत्र स्व0 त्रिलोक सिंह नेगी R/Oडी क्लाश धौलाखेड़ा शिवांचल कालोनी टी0पी0नगर कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र- 24 वर्ष को नशीले इंजेक्शन क्रमशः 15 Buprenorphin Injection व 15 अद्द AVIL Injection तथा 05 अद्द सिंगल यूज सिरेंज तथा 01 अद्द बैग सील सर्वेमोहर बरंग काल, ग्रे, हल्का हरा रंग का GEAR कम्पन्नी के साथ  गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त इंजेक्शन को किच्छा से चुहिया नाम के लड़के से लाना बताया है । अभियुक्त पंकज नेगी उपरोक्त वर्ष 2024 में स्मैक में हल्दवानी कोतवाली से भी जेल जा चुका है।अभियुक्त पंकज नेगी को गिरफ्तार कर जुर्म नारकोटिक अधिनियम FIR N0- 101/25 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 अधि0 बनाम पंकज नेगी उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है ।

पुलिस टीमः-

1—उ0नि0 शंकर नयाल

2- कानि0 570 नापु0 गुरमेज सिंह

3- कानि0 831 नापु0 राजेश कुमार

और पढ़ें

error: Content is protected !!