Breaking News

रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल….

रेलवे समपार बंद करने से पहले जन सहमति जरूरी: जिलाधिकारी नितिन भदौरिया….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने रेलवे, लोक निर्माण विभाग और उप जिलाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि रेलवे द्वारा प्रस्तावित किसी भी समपार (क्रॉसिंग) को बंद करने से पहले स्थानीय जनता, सड़क विभाग और प्रशासन के साथ बैठक कर जनसहमति ली जाए।

बैठक में ग्राम भरारानी (ओमैक्स के पीछे) प्रस्तावित रेलवे अंडरपास पर चर्चा हुई, जिसे शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में कार्य प्रारंभ हुआ था, लेकिन ठेकेदार के निष्क्रिय होने पर उसे हटाकर नया टेंडर जारी किया गया है। अब वर्षा काल के बाद कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा।

छतरपुर-मटकोटा सड़क पर आरओबी निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें रेलवे संसाधनों की शिफ्टिंग लंबित है। जिलाधिकारी ने आज ही संयुक्त निरीक्षण कर आगणन तैयार कर लोनिवि को सौंपने के निर्देश दिए।

खटीमा-मझोला रेलवे मार्ग पर एक फाटक बंद किए जाने से हल्दी गांव के 400 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने जनता की आपत्ति पर गंभीरता दिखाते हुए रेलवे को स्थानीय लोगों और प्रशासन के साथ बैठक कर समाधान निकालने के निर्देश दिए।

काशीपुर-रामनगर मार्ग पर आरओबी निर्माण कार्य में भी तेजी लाने को कहा गया, जिसमें रेलवे संसाधनों की शिफ्टिंग के लिए 26 लाख रुपये का आगणन स्वीकृति हेतु भेजा गया है।

बैठक में रेलवे ने लालकुआं-गुलरभोज और लालकुआं-हल्दी रेलवे लाइन के पास पेड़ों की कटाई और पातन की स्वीकृति का अनुरोध किया, जिस पर वन विभाग ने निरीक्षण कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!