Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

संजय नगर में रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनाई गई, युवाओं को किया गया सम्मानित और प्रेरित….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – संजय नगर क्षेत्र में गुरुवार को नोबेल पुरस्कार विजेता एवं राष्ट्रकवि रवींद्रनाथ टैगोर जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ और विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षिक प्रस्तुतियों ने समारोह को गौरवशाली बना दिया।

कार्यक्रम के संयोजक अभिमन्यु साना ने बच्चों और युवाओं को शिक्षा, खेल और नशा मुक्ति की ओर प्रेरित करते हुए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानस्वरूप मेडल और मोमेंटो भेंट किए।

इस अवसर पर विद्यासागर जूनियर हाई स्कूल और आस्था पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रथम पुरस्कार से नवाज़ा गया। साथ ही, पावरलिफ्टिंग में उपलब्धि प्राप्त युवाओं को भी सामाजिक सद्भावना के प्रतीक स्वरूप सम्मानित किया गया।

समाजसेवी शंकर चक्रवर्ती ने टैगोर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके साहित्य, शिक्षा और समाज सेवा के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने हरिश्चंद्र ठाकुर जैसे संत पुरुषों की भी चर्चा की, जिन्होंने 1800 से अधिक विद्यालयों की स्थापना कर शिक्षा को आमजन तक पहुँचाया।

पूर्व पार्षद विकास मल्लिक ने टैगोर जी को युवाओं का आदर्श बताया और संजय नगर में उनकी प्रतिमा स्थापना पर युवाओं की सराहना की। वहीं, बंगाली उन्नयन समिति के अध्यक्ष रवि सरकार ने बंगाली समाज की सांस्कृतिक प्रगति के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता जताई।

समारोह में बंगाली समाज से जुड़े कई वक्ताओं ने समाज के संरक्षण, पहचान और भाषा के मुद्दों को उठाया और युवाओं को टैगोर जी के साहित्य से प्रेरणा लेने की अपील की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, पार्षद, शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह आयोजन केवल एक जयंती समारोह नहीं, बल्कि संस्कृति, शिक्षा और समाज की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बनकर सामने आया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!