Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

कोटद्वार के मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत को गेप्स व देवभूमि उत्कर्ष सेवा समिति द्वारा किया गया सम्मानित….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – नगर निगम कोटद्वार के मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत को उनकी समाजसेवा, उत्कृष्ट नेतृत्व और नगर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए गेप्स  एवं देवभूमि उत्कर्ष सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में उनके आवास पर  सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें गेप्स तथा देवभूमि उत्कर्ष सेवा समिति के  गणमान्य सदस्य  शिक्षाविदों, समाजसेवियों  ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन  डॉ. रमाकांत कुकरेती ने किया, जिनके कुशल संचालन में आयोजन अत्यंत प्रभावशाली और अनुशासित रहा।

 डॉ. चन्द्रमोहन बर्त्वाल द्वारा  उनके सम्मान में नामाक्षरी कविता का भव्य साहित्यिक सृजनकर सम्मानपत्र का वाचन भी किया गया जिसमें शैलेन्द्र सिंह रावत के जीवन, उनके कार्यों और जनहित में किए गए प्रयासों का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया गया। डॉ. बर्त्वाल ने बताया कि रावत ने कोटद्वार नगर को स्वच्छ, सुन्दर और आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।

समारोह में वक्ताओं ने रावत की कार्यशैली, पारदर्शिता और जनसंपर्क क्षमता की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक दूरदर्शी और संवेदनशील जनप्रतिनिधि बताया। इस अवसर पर मेयर रावत ने सभी आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणास्रोत है और वे नगरवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों का धन्यवाद अध्यक्ष बर्त्वाल के  द्वारा किया गया और यह संकल्प लिया गया कि समाज के अन्य प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को भी आगे इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा, जिससे समाज में सकारात्मक सोच और सेवा भावना को बल मिले। यह आयोजन नगर में सामाजिक चेतना और जनप्रतिनिधियों के प्रति सम्मान की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।

इस अवसर पर डॉ० रमाकान्तकुकरेती अध्यक्ष देवभूमि उत्कर्ष सेवा समिति, दिनेश चौधरी  उपाध्यक्ष गेप्स, डॉ० चन्द्रमोहन बड़थ्वाल संरक्षक देवभूमि उत्कर्ष सेवा समिति, मनमोहन काला कोषाध्यक्ष गेप्स, जगत सिंह नेगी महामन्त्री गेप्स, नन्दन सिंह नेगी महामन्त्री गेप्स, कुलदीपमैन्दोला सचिव देवभूमि उत्कर्ष सेवा समिति, रेखा ध्यानी सांस्कृतिक प्रभारी गेप्स आदि महानुभाव उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!