रुद्रपुर- कोतवाली रुद्रपुर पर सूचना प्राप्त हुई की UIRD भवन के पास एक अज्ञात वाहन द्वारा सड़क किनारे पैदल चल रहे दो लोगों को टक्कर मार दी है और वे दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा पुरुष तथा महिला छोटी लोगों को तत्काल 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों की पहचान कलम सिंह दानू पुत्र भगवान सिंह उम्र 66 वर्ष तथा हीरा देवी पत्नी कलम सिंह दानू उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई मृतकों को बाद पंचायतनामा पोस्टमार्टम परिजनों के सुपुर्द किया गया। उपरोक्त घटनाक्रम में वादी मुकदमा श्री उम्मेद सिंह दानू की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसका संज्ञान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लेते हुए उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के करीब 50 सीसीटीवी कैमरे देखे गए। इसके अलावा टोल प्लाजा कोयला टोल बिलासपुर की मदद ली गई। जिसमें घटना के समय एक रोडवेज बस द्वारा घटना कारित किया प्रकाश में आया। अभियुक्त वाहन चालक लतीफ अहमद को आज घटना में प्रयुक्त रोडवेज बस के थाना कोतवाली रुद्रपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसमें उसके द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

लतीफ अहमद पुत्र मौला मियां ग्राम गंगोली थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर
पुलिस टीम
1.SHO मनोज रतूड़ी, 2.SSI नवीन बुधानी 3.add SI नवीन जोशी 4.का.महेश राम 5.का.नरेश

Skip to content











