रूद्रप्रयाग- स्पंदन केन्द्र पठाली बाल विकास परियोजना ऊखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग मैं माह अप्रैल मैं पोषण पखवाडे का शुभारम्भ किया गया। जिसमें गर्भवती ,महिलाऐ धात्री माताऐं एव सभी लाभार्थियों को स्वास्थय संदेश दिया गया,बाल विकास की योजनाओं से कोई बंचित ना रहे ,सभी लाभार्थियों का मोबाइल सत्यापन और फैस कैप्चर किया गया, आंगनवाडी कार्यकर्ता सुनीता भट्ट, अंजना भट्ट ,मिनाक्षी राणा , गणेशी देवी,रेवती त्रिपाठी,सुमन देवी, विक्की राणा, ने प्रतिभाग किया।

Skip to content











