चमोली – (जितेन्द्र कठैत) बृहस्पतिवार को विरही निजमूला मोटर मार्ग सैंजी धार के समीप क्वेरलधार में लोक निर्माण विभाग की क्षतिग्रस्त सडक का सुधारीकरण करते हुए 11 बजे लगभग जे.सी.बी मशीन अन्यंत्रित होकर सड़क के नीचे गहरी खाई में गिर गयी जिसमे पी.डब्लू.डी. के कर्मचारी जेठूली देवी व जेठूवा लाल व चालक की हादसे से मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय निवाशी राजेन्द्र सिंह, सबर सिंह, दिनेश सिंह आदि लोगों ने जानकारी दी कि प्रशाशन के पहुंचने के उपरान्त शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्साल गोपेस्वर को भेज दिया गया हैं |

Skip to content











