Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

जिलाधिकारी ने बच्चों को खिलाई कृमिनाशक दवा, वितरित की निःशुल्क पुस्तकें….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर  पीएम राजकीय प्राथमिक विद्यालय आवास विकास, रूद्रपुर में बच्चों को कृमि नाशक दवाई (एल्बेंण्डाजॉल) खिलाई एवं निशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरित की।

जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंण्डाजॉल दवा खिलाना आवश्यक है, क्योंकि कृमि, बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में बाधक होता है। इसलिए इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को पेट में कृमि होने की दशा में बच्चे अधिक भोजन करेंगे लेकिन शरीर में नहीं लगेगा और न ही पढ़ाई में सही से मन लगेगा। उन्होंने कहा कि अल्बेंडाजोल की गोली खिलाने से बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

बच्चे एनीमिया के शिकार से बच सकते हैं और मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है। मानसिक और शारीरिक विकास के लिए 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को गोली खिलाना जरुरी है। इस बात का ध्यान दिया जाये कि एक भी बच्चा टेबलेट खाने से नहीं छूटें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के सम्बन्ध में अपने स्तर से पूरी तैयारी कर कार्ययोजना प्रस्तुत करें ताकि योजना का आम जनता तक लाभ पहुॅचाया जा सके। उन्होने कहा कि जनपद के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों, मदरसों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिक्षकों द्वारा दवाई का वितरण कराना सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि दवाईयों का निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के अग्रवाल ने बताया गया कि 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों को टैबलेट एल्बेंडाजोल 400एमजी की आधी टैबलेट खिलाई जाएगी एवं 2 वर्ष से अधिक के बच्चों को टैबलेट एल्बेंडाजोल 400एमजी की पूरी खुराक दी जाएगी।

एमसीएमओ डॉ हरेंद्र मालिक द्वारा बताया गया की कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कृमि जनित होने वाली बीमारियों एवं एनीमिया की रोकथाम करना है जिससे बच्चों के जीवन स्तर को सुधारा जा सके। उन्होने कहा कि जो बच्चे आज किसी कारणवश दवा खाने से छूट जायेंगे तो उनको मॉप अप दिवस दिनांक 16 अप्रैल 2025 को  एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाई जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 के0के0 अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, ज़िला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, प्रभारी बीईओ डी एस पांडेय, प्रधानाचार्य प्रवीण आर्य, डीपीएम हिमांशू मस्यूनी, आलोक मिश्रा, डीपीओ मो आमिर ख़ां, के सी सक्सेना,नरेश जोशी, रामकुमार, संजय, जावेद अहमद, पूरनमल आदि उपस्थित थे।

 

और पढ़ें

error: Content is protected !!