Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

एसपी सिटी हल्द्वानी ने सेंट थेरेसा स्कूल के छात्रों को नशे के प्रति किया जागरूक….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु नशा मुक्त अभियान के तहत आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में आज प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी  द्वारा सेंट थेरेसा स्कूल में जाकर नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में 300 स्कूली छात्र–छात्राओं, शिक्षाओं व अन्य स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया। एसपी सिटी द्वारा पीपीटी के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिये जागरूक किया गया।

इसके अतिरिक्त प्रभारी एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स मोहन सिंह सोन द्वारा सभी छात्रों को नशा न करने एवं अपने मित्रों और परिजनों को भी नशे के विरुद्ध जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही प्रश्नावली सेशन भी आयोजित किया गया जिसमें छात्रों द्वारा नशे के विभिन्न पहलुओं में संबंध में जानकारी ली गई। एसपी सिटी द्वारा सभी छात्रों एवं शिक्षकों को अपने आसपास हो रहे नशाखोरी की सूचना बिना डरे नजदीकी पुलिस स्टेशन में देने हेतु भी अपील की गई।

और पढ़ें

error: Content is protected !!