Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

उत्तराखंड की अस्मिता पर संकट: क्या कुमाऊनी-गढ़वाली अपने ही राज्य में हो जाएंगे बेगाने?…. 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – उत्तराखंड की शांत वादियों में आज असंतोष की एक लहर बह रही है। प्रदेश के मूल निवासी माने जाने वाले कुमाऊनी और गढ़वाली समुदायों की पहचान और हक-हकूकों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हाल ही में कुछ शोध और सामाजिक संगठनों की गतिविधियों ने यह गंभीर प्रश्न खड़ा किया है—क्या उत्तराखंड में मूल निवासी अब बाहरी समुदाय माने जाएंगे?

“उत्तराखंड एकता मंच” के बैनर तले हुए एक जन-अभियान में यह सामने आया है कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र को संविधान की 5वीं अनुसूची, जिसमें जनजातीय क्षेत्र शामिल होते हैं, से 1971 में बाहर कर दिया गया था। इसके विपरीत, देश के अन्य हिमालयी राज्यों में रहने वाले लोगों को आज भी जनजातीय दर्जा प्राप्त है।

विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तराखंड का पारंपरिक समाज—जिसमें फूलदेई, हरेला, खतड़ुवा, ऐपण, जागर, हिलजात्रा, पशुपालन व वनोपज आधारित जीवनशैली शामिल है—जनजातीय मानकों पर पूरी तरह खरा उतरता है। फिर भी, कुमाऊनी-गढ़वाली समुदायों को आज तक उस संवैधानिक मान्यता से वंचित रखा गया है जो उनके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है।

इस बीच चिंताएं तब और गहरी हुईं जब राज्य में बसे कुछ बाहरी समुदायों को भूमि अधिकार और मूल निवास का दर्जा मिलने की संभावनाएं जताई गईं। इनमें 1971 के पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से आए शरणार्थी, नेपाली मूल के लोग, और वन गुर्जर प्रमुख हैं। सवाल यह है कि जब उत्तराखंड के असली पर्वतीय निवासी ही अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो बाहर से आए लोगों को प्राथमिकता क्यों?

समाज के बुद्धिजीवी और युवा अब इस अन्याय के विरुद्ध मुखर हो रहे हैं। वे सरकार से मांग कर रहे हैं कि उत्तराखंड को फिर से 5वीं अनुसूची में शामिल किया जाए, ताकि कुमाऊनी और गढ़वाली समाज की सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक विरासत को संरक्षण मिल सके।

इस जनांदोलन का उद्देश्य केवल अधिकार प्राप्त करना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए अस्मिता, पहचान और सम्मान की नींव तैयार करना है। अगर अब भी यह समाज नहीं जागा, तो भविष्य में वह अपनी जड़ों से कट कर रह जाएगा।

उत्तराखंड के कुमाऊनी-गढ़वाली समाज को अब एकजुट होकर आवाज उठानी होगी—अपने अस्तित्व, अधिकार और अस्मिता की रक्षा के लिए।

 

और पढ़ें

error: Content is protected !!