Breaking News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पदयात्रा का भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा के साथ दी गई हिंदी नव वर्ष की शुभकामनाएं…. डीपीएस हल्द्वानी जूनियर्स में भव्य एजु फेस्ट: नवाचार और समग्र शिक्षा का अनूठा संगम…. दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में सत्र 2024-25 की अंतिम अभिभावक-शिक्षक बैठक संपन्न…. नन्ही वैदेही ने गाया महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम्, सीएम धामी हुए मंत्रमुग्ध, पीएम मोदी से मिलवाने का किया वादा…. भाई के निधन पर जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पांच घायल…..  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री धामी का सख्त रुख, 1064 हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश…..

प्रॉपर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल का आतंक, नशे में धुत होकर साथी से कराई फायरिंग….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- काशीपुर के चामुंडा बिहार गिरीताल निवासी प्रॉपर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल एक बार फिर अपने कारनामों से चर्चा में आ गया है। इस बार उसने शराब के नशे में अपनी लाइसेंसी पिस्टल देकर एक साथी से सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग करवा दी। यह घटना शहर के कटोराताल चौकी क्षेत्र में घटी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

नशे में पिस्टल थमाई, साथी ने दागी गोलियां

जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम सौरभ अग्रवाल ने अपने साथी आकाश गर्ग (निवासी मोहल्ला सिंघान, काशीपुर) के साथ माता मंदिर रोड पर जमकर शराब पी। नशे की हालत में सौरभ ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल आकाश को थमा दी, जिसके बाद आकाश ने सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से आसपास के लोग सहम गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने दबोचे आरोपी, पिस्टल जब्त

सूचना मिलते ही कटोराताल चौकी पुलिस और वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल जोशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आकाश गर्ग के पास से लाइसेंसी पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए। घटनास्थल से एक खाली कारतूस और यूपी 21 सीजेड 6064 नंबर की सफेद कार भी जब्त की गई।

शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

पुलिस ने सौरभ अग्रवाल और आकाश गर्ग के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 30/25(9) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस रिपोर्ट में एक अन्य व्यक्ति अमित चौहान (निवासी छीना फॉर्म, काशीपुर) का भी जिक्र किया गया है, जो मौके पर नशे में धुत पाया गया।

पिस्टल का लाइसेंस होगा निरस्त

पुलिस ने सौरभ अग्रवाल की लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर उसका लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सौरभ अग्रवाल के अराजक रवैये के कारण क्षेत्र में माहौल खराब हो रहा है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!