Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

हल्द्वानी: टीपी नगर और मुखानी में हुई चोरियों का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – हल्द्वानी पुलिस ने टीपी नगर और मुखानी क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपये के जेवरात और दो चोरी की स्कूटी बरामद की हैं।

चोरी की घटनाएं और एफआईआर दर्ज

बालाजी विहार, जीतपुर नेगी (रामपुर रोड) निवासी चंदन सिंह गुसाई ने थाना हल्द्वानी में तहरीर दी कि अज्ञात चोर ने उनके घर का ताला तोड़कर *3.5 तोला सोना और 2.75 लाख रुपये नकद* चोरी कर लिए। इस मामले में *एफआईआर संख्या 88/2025 धारा 305(ए) बीएनएस* के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

इसी तरह, मुखानी थाना क्षेत्र से दो स्कूटी चोरी की घटनाएं सामने आईं, जिन पर *एफआईआर संख्या 74/25 और 75/25 धारा 303(2) बीएनएस* दर्ज की गईं।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक *प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देशानुसार एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, और कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी **राजेश कुमार यादव* के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, जिसके आधार पर *19 मार्च 2025* को जीतपुर नेगी जंगल के बजरी रोड से *शातिर चोर मनीष कुमार (21 वर्ष) पुत्र रंजीत राम निवासी प्रगतिशील कॉलोनी, भगवानपुर तल्ला, मुखानी* को गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी और पूछताछ में खुलासा  

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने थाना मुखानी क्षेत्र से दो स्कूटी चोरी की थीं, जिन्हें *कमलुवागांजा रोड स्थित एक स्टील फैक्ट्री के खंडहर में* छिपाया गया था। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की गई *होण्डा एक्टिवा (UK04AG-1899) और एक अन्य नीले रंग की स्कूटी (ME4JF913BMW275993) बरामद की।*

अपराधी का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार मनीष कुमार के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं:

– *एफआईआर संख्या 211/2021* – धारा 380/411 भादवि (थाना मुखानी)

– *एफआईआर संख्या 173/2022* – धारा 380/411 भादवि (थाना मुखानी)

– *एफआईआर संख्या 177/2022* – धारा 380/457/411 भादवि (थाना मुखानी)

– *एफआईआर संख्या 178/2022* – धारा 380/457/411 भादवि (थाना मुखानी)

पुलिस टीम को मिली सफलता

इस सफलता में *हल्द्वानी और मुखानी पुलिस थाना* के साथ-साथ *SOG टीम* की भी अहम भूमिका रही। गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:

– *उपनिरीक्षक:* गौरव जोशी, अविनाश मौर्य, वीरेंद्र चंद

– *हेड कांस्टेबल:* दिगंबर सनवाल, ललित श्रीवास्तव (SOG)

– *कांस्टेबल:* संतोष बिष्ट, चंदन नेगी, अनिल टम्टा, रविंद्र खाती

– *चालक:* प्रदीप कुमार

आरोपी को भेजा जाएगा जेल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!