प्रदेश में 13-14 मार्च को बदलेगा मौसम, पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के आसार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: प्रदेश में 13 और 14 मार्च को मौसम में बदलाव के संकेत मिले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, इन दो दिनों में उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में इसका विशेष असर देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के कारण केवल हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। सोमवार को पर्वतीय इलाकों में बादल छाए रहे, जबकि मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ती हुई नजर आई। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक बढ़कर 29 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि टिहरी का तापमान सामान्य से एक डिग्री कम होकर 19 डिग्री दर्ज किया गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश से वहां के मौसम में हल्की ठंडक लौट सकती है, लेकिन मैदानी इलाकों में इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा और तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!