पौड़ी- पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दे (“Support to educate a child”) अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने, भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने, गुब्बारा बेचने आदि कार्यो में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर उनका स्कूलों में दाखिला करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम को एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा (“Support to educate a child”) अभियान के तहत प्रथम चरण में सत्यापन/चिन्हिकरण गाड़ीघाट कोटद्वार व उसके आसपास में कूड़ा बीनने, गुब्बारा बेचने आदि कार्यो में लिप्त बच्चे जो या तो गरीबी, अज्ञानता या अच्छा संरक्षक ना होने के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे को चिह्नित किया गया जिसमें स्कूल न जाने वाले कुल 02 बच्चों को चिन्हित किया गया। सभी बच्चों को चिह्नित कर सत्यापन की कार्यवाही की जा रही हैं पुलिस टीम द्वारा अपने क्षेत्र में पूर्व में दाखिला कराए गए बच्चों और बच्चों के परिजनों से बच्चों के सम्बंध मे जानकारी ली जा रही है तथा बच्चों व उनके परिजनों को शिक्षा का महत्व बताते हुए परिजनों के साथ बातचीत कर बच्चों का दाखिला निकटतम विद्यालयों में कराये जाने हेतु प्रेरित भी किया ज रहा है।
ऑपरेशन मुक्ति टीम
- महिला आरक्षी विद्या मेहता
- आरक्षी सत्येंद्र लखेड़ा

