जनपद ऊधम सिंह नगर के सभी बेरोजगार युवकों के पास सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की नौकरी पाने का मौका। जिलाधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी के निर्देशों के क्रम में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली और एस आई एस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सभी ब्लॉकों में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को इस संबंध में लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं।
एसआईएस के भर्ती अधिकारी रजनीश यादव ने बताया भारतीय संविधान के पसारा एक्ट 2005 के अनुसार एस आई एस इंडिया लिमिटेड देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो भारत के अतिरिक्त विदेशों में भी सरकारी/गैर सरकारी संस्थानोंपर सुरक्षा प्रदान करती है। इसी कंपनी में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए शिविर के आयोजन का कार्यक्रम जारी किया गया है। कोई भी अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक के शिविर में हिस्सा लेकर भर्ती हो सकता है। दिनांक 10/11 मार्च 2025 को ब्लॉक खटीमा में,
12/17 मार्च को ब्लॉक सितारगंज,
18/19 मार्च को ब्लॉक रूद्रपुर,
20/21 मार्च को ब्लॉक गदरपुर,
22/24 मार्च को ब्लॉक बाजपुर,
25/26 मार्च को ब्लॉक काशीपुर,
27/28 मार्च को ब्लॉक जसपुर में शिविरों का आयोजन होगा। इन पदों के लिए अनिवार्य योग्यता इस प्रकार है-
सुरक्षा सैनिक- न्यूनतम 10वीं पास/फेल, लंबाई – 168 सेमी, आयु- 19 से 40 वर्ष।
वेतनमान- 15000-22000
सुपरवाइजर – न्यूनतम 12वीं पास, लंबाई – 170 सेमी, आयु- 21 से 40 वर्ष।
वेतनमान- 18000-25000
अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी रजनीश यादव मो० 8557808683 से संपर्क करें।

