देहरादून- देहरादून के कारगी चौक में आधुनिक यात्री शेड निर्माण की मांग कयी सालों से महसूस की जा रही है।कारगी चौक एक व्यस्ततम चौक है।यहाँ से आई एस बी टी मात्र 3 किलोमीटर है जहाँ से गढ़वाल मंडल ,कुमाऊँ-मंडल ,उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों के लिए सैकडों बसें आवागमन करती देखी जा सकती हैं। इस चौक पर रेड लाइट सिस्टम भी चालू है जहाँ पर बसों को रुकना ही पड़ता है।कारगी ,विद्या विहार, नारायण विहार, राज राजेश्वरी कॉलोनी, वसुन्धरा एन्कलेव, अवंतिका विहार, पथरीबाग, देहराखास, कुंज विहार, बंजारावाला, शिवम विहार, कारगी ग्रांट आदि क्षेत्र के लोग इसी चौक से चढ़ते व उतरते हैं। लेकिन इन लोगों के लिए यहाँ पर रुकने, ठहरने,उठने, बैठने के लिए यात्री शेड, पेयजल व शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है।लोग इधर उधर शौच व मूत्र विसर्जन करते हैं। ये एक चलता फिरता चौक नजर आता है,जहाँ पर ये मूलभूत प्रसाधन व सुविधायें उपलब्ध नही हैं। यात्री लोग गर्मी, धूप,बारिश व ठंड के मौसम में खड़े खड़े थक व ऊब जाते हैं। उनकी कोई सुधलेने वाला नहीं है।क्या यही स्मार्ट सिटी की परिभाषा है।खासकर वृद्ध महिलाएं, पुरुष, बच्चे परेशान देखे जा सकते हैं। बारिश व गर्मी में तो बेहाल हो जाते हैं।
इस क्षेत्र के लोग पहले भी कई बार यात्री शेड की मांग कर चुके हैं। इससे पहले भी वरिष्ठ नागरिक मंच कारगी के सदस्य इस यात्री शेड की मांग माननीय विधायक, महापौर, सांसद आदि को लिखित व मौखिक समय समय पर करते रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों की दृढ इच्छा शक्ति के अभाव व अड़ियल रवैयै आदि कारणों से यात्री शेड का निर्माण का मार्ग प्रशस्त नहीं हो सका।जबकि इस क्षेत्र के लोगों की बहुत पुरानी व जायज मांग व इच्छा है कि कारगी चौक में एक सुसज्जित व आधुनिक यात्री शेड, शौचालय आदि का निर्माण हो। अब यह मांग जनप्रतिनिधियों की दृढ इच्छाशक्ति व विवेक पर निर्भर है कि वे अब वर्तमान हालत मेें क्या चाहते हैं, ताकि स्थानीय नागरिकों की यह मांग पूरी हो सके और यह सुविधायें सुलभ हों।

