Breaking News

वन तस्करों का कहर: वन दरोगाओं पर जानलेवा हमला, बंदूक तोड़ी, कारतूस लूटे, तस्करों की तलाश जारी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी– हल्द्वानी के भाखड़ा रेंज में गुरुवार देर रात बेल फल तस्करों ने गश्त कर रहे दो वन दरोगाओं पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल वन दरोगाओं की बंदूक तोड़ डाली और छह कारतूस लूट लिए, बल्कि उनकी बाइक और मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त कर दिए। वन विभाग ने बेल फल से भरे कट्टे और ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद कर लिया, जबकि हमलावर फरार हो गए। भाखड़ा रेंज के वन दरोगा मनोज कुमार मेलकानी और मोहन सिंह चौहान लामाचौड़ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने जंगल से ट्रैक्टर ट्रॉली और दो बाइक आते देखी। शक होने पर उन्होंने पीछा कर वाहन रोक लिए। ट्रॉली में करीब 40 हजार रुपये के बेल फल से भरे कट्टे लदे थे

जैसे ही दरोगाओं ने जांच शुरू की, युवकों ने अचानक हमला बोल दिया

  • लाठियों से वार कर दरोगाओं को घायल कर दिया
  • बाइक और मोबाइल फोन तोड़ डाले
  • वन दरोगा मोहन सिंह की सरकारी बंदूक छीनकर तोड़ दी और छह कारतूस लूट लिए
  • गेट तोड़कर हमलावर फरार हो गए
पीछा कर ट्रैक्टर बरामद, हमलावरों की तलाश जारी

किसी तरह संभलने के बाद वन दरोगाओं ने फिर से पीछा किया। कुछ ही दूरी पर तस्करों का ट्रैक्टर खड़ा मिला। तलाशी में खाली प्लॉट में बेल से भरे कट्टे भी बरामद कर लिए गए

सात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

मुखानी थाना पुलिस ने वन दरोगा मनोज कुमार की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों में – सूरज, राजकुमार, संजय, युवराज, जोगेंद्र, रोहित और राममूर्ति के नाम शामिल हैं।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला:

लोक सेवक पर हमला
पुलिस अधिकारी पर हमला
सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना
घातक हथियारों के साथ समूह में हमला

महाशिवरात्रि पर बेल तस्करी का बड़ा खेल!

सूत्रों के मुताबिक, महाशिवरात्रि के मद्देनजर तस्कर बेल फल चोरी कर यूपी भेजने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले ही वन विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में बेल फल बरामद कर तस्करी को नाकाम कर दिया

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!