वन विभाग के वन आरक्षी और बीट कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन में डट गए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- वन विभाग के वन आरक्षी और बीट कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन में डट गए हैं जिनके आंदोलन का आज तीसरा दिन है ।विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा करो के नारे के तहत आंदोलित हैं जिससे वन विभाग के कई कार्य बाधित हो रहे हैं तो वहीं हड़ताल के चलते बेस कीमती जंगल भी लावारिश नजर आ रहे हैं। वही दूसरी ओर वन विभाग के चालीस आउट सोर्स कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है जिससे वह बेहद परेशान हैं। बताते चले कि वन नियमावली लागू करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर वन बीट अधिकारी संघ का धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। संघ ने मांगें पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है।

 

इधर वन बीट अधिकारी एंव आरक्षी संघ की तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर तथा हल्द्वानी वन प्रभाग के वन आरक्षियों ने कार्य बहिष्कार कर हल्द्वानी स्थित अरण्य भवन वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त कार्यालय में जुटे। उक्त धरने प्रदर्शन में कार्मिकों ने अपनी मांगें दोहराईं। उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख मांगें 2016 नियमावली को दोबारा लागू करने और वन आरक्षी के कंधे पर एक स्टार लगाना, आदि हैं। इस दौरान मुख्य से हर्षवर्धन गडिया, भूपाल सिंह कत्यत,गुरविन्दर सिंह, भुवन चन्द्र पनेरू,किशन सनवाल,नवल किशोर, मुकेश कुमार,जीवन आर्य, विनोद मेहता,भुवन चन्द्र तिवारी, कु काजल,पुरन वोथयाल, बैबी जोशी,जय मतोलिया ,गीता कालाकोटी,नीता जोशी राखी जोशी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!