Breaking News

SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने नाबालिगों के वाहन चलाने पर कड़ी कार्यवाही की शुरू…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति देने पर वाहन स्वामी पर तल्लीताल पुलिस ने की कार्यवाही, एफआईआर पंजीकृत सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नाबालिक बच्चों के वाहन चलाने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुपालन में  डॉ0 जगदीश चंद्र एसपी क्राइम /यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में तल्लीताल थानाध्यक्ष श्री रमेश बोरा मय पुलिस टीम डांट चौराहे पर  चैकिंग के दौरान 02 नाबालिग बच्चे एक टैक्सी स्कूटी पर सवार होकर मल्लीताल की ओर जा रहे थे।

 

दोनों ने अपनी उम्र 16-16 वर्ष बताई और बताया कि वे इंटर के छात्र हैं। स्कूटी को ₹500 प्रतिदिन किराए पर लिया था। वाहन सीज किया गया और ₹36,000 का चालान न्यायालय में किया गया। वाहन स्वामी, कुनाल रैशवाल पुत्र मोहन राम निवासी बिरला विद्या मंदिर के पास मल्लीताल द्वारा नाबालिग को वाहन चलाने देने पर इसके विरुद्ध एमवी एक्ट की धारा 199 ए के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई है। SSP नैनीताल की अपील सभी नागरिकों से अपील है कि कृपया नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। यह एक दंडनीय अपराध है और इसके परिणामस्वरूप दुर्घटनाएँ हो सकती हैं, जिससे न केवल बच्चों की जान को खतरा हो सकता है, बल्कि दूसरों की जान भी प्रभावित हो सकती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!