हल्द्वानी- शहर में दुर्गा सिटी सेंटर के पास लंबे समय से सीवर खुले बह रहा है। इससे आसपास दुर्गंध फैली हुई है। जहां नजदीक में रेस्टोरेंट भी है। यहां कई महत्वपूर्ण संस्थान भी संचालित होते हैं। इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। साथ ही लोगों को दिक्कतें हो रही हैं क्षेत्रवासी कई बार जल संस्थान और नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं,
लेेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आरएस लोशाली ने बताया कि किसी निजी व्यक्ति ने सीवर खुले में छोड़ रखा है। यह जल संस्थान के अधीन नहीं है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा, खुले में सीवर छोड़ने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

