Breaking News

भाजपा नेता उत्तम दत्ता की रात अचानक तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने पर विकास शर्मा ने केएमसी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना……..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तम दत्ता की शुक्रवार रात अचानक तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने पर मेयर विकास शर्मा ने केएमसी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान मेयर विकास शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी दूरभाष पर सीएम पुष्कर सिंह धामी को दी। जिसके बाद सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर उत्तम दत्ता का हाल जाना और उनकी हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली रैफर करने का निर्णय लिया। दोपहर को चिकित्सा विभाग की टीम के साथ उत्तम दत्ता को दिल्ली के मेदांता हास्पिटल ले जाया गया।

 

उत्तम दत्ता की सेहत पर नजर रखने के लिए एसीएमओ और नायब तहसीलदार को भी दिल्ली भेजा गया है। विकास शर्मा ने कहा कि उत्तम दत्ता का स्वास्थ्य बिगड़ने पर सीएम धामी ने गहरी चिंता व्यक्त की है और उनके उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और संगठन इस कठिन घड़ी में उत्तम दत्ता के परिवार के साथ खड़ा है। सीएम ने दिल्ली मेदांता हास्पिटल में भी उत्तम दत्ता के समुचित उपचार के लिए बात की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!