Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

पुलिस टीम द्वारा मकान में घुस कर गैस सिलेण्डर व मोबाइल फोन चोरी करने वाले चोर को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- दिनांक 21/01/2025 को समय करीब 12.00 बजे दिन में  बिन्दुखत्ता  क्षेत्र में अज्ञात चोर द्वारा मकान में घुस कर गैस सिलेण्डर व मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था ।  जिसमें दिनांक – 06/02/2025 को मुकदमा वादी श्री मनवीर सिंह बिष्ट पुत्र श्री विरेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी गांधीनगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना लालकुआँ जनपद नैनीताल की तहरीर के आधार पर थाना लालकुआँ में मु0 एफआईआर नं0- 32/2025 धारा 305(a) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मुकदमा पंजीकृत होने के तुरन्त बाद से ही  प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली लालकुआं श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित चोर व चुराई गई

 

सम्पत्ति की तलाश प्रारम्भ करते हुये सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये  तथा मुखविरान मामूर करते हुये अलग-अलग सम्भावित स्थानों पर दविशे दी गयी ।  लालकुआँ पुलिस द्वारा दिनांक 07/02/2025 को प्रेम आश्रम के जंगल से अभियुक्त अखिल घरामी पुत्र स्व0 श्री अजीत घरामी निवासी वार्ड नं0-3 दिनेशपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र-24 वर्ष को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को मय माल के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

 

बरामदगी का विवरण –

1- एक गैस सिलेण्डर इण्डेन कम्पनी

2- एक मोबाइल फोन OPPO कम्पनी

3- एक मोटर साईकल रंग काला

4- एक स्कूटी एक्टीवा रंग सफेद

 

पुलिस टीम –

1-उ0नि0  सोमेन्द्र सिंह ,

2- कानि0 दिलीप कुमार

3-कानि0 रामचन्द्र प्रजापति

4-कानि0  वीरेन्द्र रौतेला

5-कानि0 दयाल नाथ

6-कानि0 राजेश कुमार

और पढ़ें

error: Content is protected !!