Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

जिहादियों, अराजक तत्वों और हल्द्वानी की फिजा बिगाड़ने वालों का वोट मुझे नही चाहिए, गजराज….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने साफ करते हुए कहा जिहादियों, अराजक तत्वों और हल्द्वानी की फिजा बिगाड़ने वालों का वोट मुझे नहीं चाहिए । गजराज सिंह बिष्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी पर सिर्फ वनभूलपुरा क्षेत्र का मेयर बनने के लिए चुनाव लड़ने की बात कही ।

हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में धुंआधार चुनाव प्रचार करते हुए गजराज सिंह बिष्ट ने आज हिंदू धर्मशाला , ट्रांसपोर्ट नगर , डहरिया , हीरानगर , शीशमहल एवं काठगोदाम क्षेत्र में जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित की ।

नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी सिर्फ वनभूलपुरा का मेयर बनना चाहते हैं । वनभूलपुरा क्षेत्र में हो रही उनकी गोपनीय बैठकों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है । उन्होंने कहा हल्द्वानी की जनता को साफ दिखाई दे रहा है हमने शिव सेना का समर्थन लिया और कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी का समर्थन मांगा । हमारा उद्देश्य हल्द्वानी की जनता के सामने साफ है हम दंगाइयों , उपद्रवियों एवं हल्द्वानी के विकास में बनने वाली हर बाधा को दूर करेंगे ।

गजराज सिंह बिष्ट ने गरजते हुए कहा हल्द्वानी में बेलबाबा से रानीबाग तक अतिक्रमण हटा , कालाढूंगी चौराहे से कठघरिया तक अतिक्रमण हटा ,कुसुमखेड़ा से लेकर भाखड़ा तक अतिक्रमण हटा , ये सारे हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र थे यहां कोई दंगा अराजकता या किसी तरह की कोई गुंडागर्दी नहीं हुई ।

जब प्रशासन ने वनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, क्या कारण है कि वहां अराजकता फैला कर पुलिस कर्मियों को बंधक बना दिया जाता है , क्या कारण है 22 महिला पुलिस कर्मियों को बंधक बना दिया जाता है ,क्या कारण है निगम के कर्मचारियों को पीटा जाता है लगभग 150 सफाई कर्मचारियों को लहूलुहान कर दिया जाता है , पत्रकार साथियों को भी नहीं बख्शा जाता है ।

कांग्रेस के प्रत्याशी बताए किस सफाई कर्मचारी का हाल चाल लेने गए ,  किस पुलिस कर्मी को देखने अस्पताल गए और उन्होंने किस पत्रकार भाई को ढाढस बधाया ।

इसके उल्टे दंगाइयों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जरूर पहुंच गए। दंगाइयों एवं अतिक्रमणकरियों को साथ लेकर हल्द्वानी का मेयर बनने का दिवास्वप्न देख रहे कांग्रेस प्रत्याशी को हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र की जनता आगमी 23 जनवरी को उनके स्वप्नलोक वनभूलपुरा में बसाने का इंतजाम कर आएगी । क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी दिन में तो भाईसाहब भाईसाहब करते हैं और रात होते ही भाईजान भाईजान कर दोहरा चरित्र निभाते हैं ।

आज प्रचार अभियान के दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,सांसद अजय भट्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , चुनाव प्रभारी हरीश पांडे ,सुरेश भट्ट ,दिनेश आर्या , मोहन पाल , रेनू अधिकारी , पंकज खत्री , विजय लक्ष्मी चौहान , रंजन बर्गली  , प्रखर शाह समेत भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!