कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने हनुमान मंदिर में जाकर किया हनुमान चालीसा का पाठ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- काशीपुर में निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों के प्रत्याशी विभिन्न तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। जहां एक तरफ आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है तो वही प्रत्याशी भगवान की शरण में जाने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसी के तहत आज शाम काशीपुर के कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी संदीप सहगल पुरानी सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे तथा वहां पूजा अर्चना के साथ-साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। बीती शाम काशीपुर मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल अपने समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ काशीपुर में पुरानी सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे।

 

इस दौरान कांग्रेसी प्रत्याशी संदीप सहगल ने हनुमान जी महाराज के चरणों मे पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया तथा हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। वही इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेसी प्रत्याशी संदीप सहगल ने इस निकाय चुनाव में अपने प्रतिद्वंदियों सहित अपने ऊपर के जितने भी संकट है उन्हें समाप्त करने की प्रार्थना की। हनुमान जी महाराज के चरणों मे चुनाव में जीतकर शहर की जनता की सेवा का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जीत के बाद वह मंदिर, दरग़ाह, गुरुद्वारा और चर्च में दर्शन के बाद कुर्सी पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि मैं यह प्रण लिया है कि चुनाव जीतने के बाद 5 साल में वह विकास की ऐसी गाथा लिखेंगे जो पिछले 20 साल में भारतीय जनता पार्टी के समय में नहीं हुआ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!