Breaking News

पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले……. बड़ी राहत: डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सीटी और एमआरआई कन्ट्रास्ट डाई अब सस्ती दरों पर उपलब्ध……. नाबालिक के वाहन चलाने पर अब अभिभावक के विरुद्ध FIR…… यातायात सुरक्षा के प्रति रामनगर पुलिस, कालाढूंगी व मुक्तेश्वर पुलिस ने सड़कों में रैली एवं स्कूलों में PPT के माध्यम से किया जागरूक………

चुनाव कार्यालय पहुंची सीमा चौहान ने कहा दीपक बाली से उनका कोई विरोध नहीं…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- भाजपा की प्रदेश मंत्री सीमा चौहान ने कहा है कि उनका पार्टी के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के प्रति कोई विरोध नहीं है। श्री बाली के चुनाव कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने कहा कि दीपक बाली  उनके छोटे भाई हैं और युवा कर्मठ और विकास की बेहतर सोच रखने वाले हैं। उनकी चुनावी जीत निश्चित है और वह मेयर बनकर इस शहर का शानदार विकास करेंगे। सीमा चौहान ने कहा कि उन्होंने भी अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की तरह मेयर पद का टिकट लेने के लिए आवेदन किया था।

 

क्योंकि आवेदन करना सभी का अधिकार है इसलिए लड़ाई टिकट मांगने तक की थी। पार्टी ने श्री बाली को टिकट दिया है तो विरोध की कोई बात ही नहीं है। क्योंकि पार्टी का  निर्णय सर्वोच्च है और सभी को पार्टी के निर्णय को मानते हुए श्री बाली को ऐसा शानदार चुनाव लड़ाना चाहिए कि उनकी चुनावी जीत भाजपा की अब तक मिली सभी जीत के रिकॉर्ड तोड़ दे। वह पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता के रूप में श्री बाली को चुनाव लड़ाएगी, और उनका दावा है कि उनकी जीत भी रिकॉर्ड वोटो से होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!