उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर रुद्रपुर

देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरे मनोज सरकार- चुघ

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – (शादाब हुसैन) टोक्यो पैरा ओलंपिक गेम्स में बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर रुद्रपुर के अर्जुन अवार्ड विजेता खिलाड़ी मनोज सरकार में देशवासियों के विश्वास को बनाए रखते हुए देश का नाम गौरवान्वित किया। यह बात डिसेबल्ड स्पोटिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने मनोज सरकार द्वारा टोक्यो में आयोजित पैरा ओलम्पिक के बैडमिंटन खेल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर हर्ष व्यक्त करते हुए काशीपुर मार्ग स्थित आनंदम गार्डन में मिष्ठान वितरित कर उपस्थित युवाओं से कही। उन्होंने कहा कि पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार पूर्व में भी देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित स्पर्धाओं में पदक जीतकर राज्य एवं देश का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं। उन पर आज हर देशवासी गर्व महसूस कर रहा है।चुघ ने कहा कि मनोज सरकार के टोक्यो से घर वापस लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।चुघ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। जिसकी बदौलत पिछले कुछ वर्षों में देश के खिलाड़ियों ने विश्व की कई खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने कहा पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार से देश का युवा प्रेरणा लेगा और भविष्य में अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगा।चुघ ने मनोज के परिजनों को भी बधाई दी। इस दौरान एसोसिएशन महासचिव हरीश चौधरी,भाजपा ओबीसी मोर्चा दक्षिण मण्डल गिरीश कुमार पाल, राज कोली, सौरभ गुप्ता, बलविंदर सिंह, बलवीर सिंह, दीपक राणा, अजीत मंडल, प्रदीप पाल हनी रुहेला व गोबिन्द दिवाकर आदि मौजूद थे। श्री चुघ ने फोन पर मनोज सरकार से बातचीत कर उन्हें पदक जीतने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कनिष्ठ और द्वितीय दिवस पर सम्पन्न हुई वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं……

Leave a Reply