अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के धारानौला मोहल्ले से गायब हुई महिला को उसके बच्चों और पति ने चितई के पास ढूंढ निकाला। इस मामले में काशीपुर निवासी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। । महिला तीन बच्चों की मॉं है और विगत दिनों फरार हो गई थी। 40 वर्षीय महिला की बड़ी बेटी 19 वर्ष की हैं और छोटा बेटा 13 वर्ष का है। पुलिस को सौंपी तहरीर में 50 वर्षीय नंदू प्रसाद ने कहा है कि वह वर्तमान में धारानौला स्थित सांगा कालोनी में अपने परिवार के साथ निवास कर रहा है। तहरीर में आगे कहा है कि उसके साथ उसकी 40 वर्षीय उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी रहते हैं। और काशीपुर के कटोराताल निवासी 31 वर्षीय मो. दानिश उसकी पत्नी को बहला-फुसला कर भगा ले गया और जब उसे उन दोनों के चितई के पास होने के बारे में पता चला तो वह भी अपने बच्चों के साथ चितई पहुंचा और साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। उसने वहां अपनी पत्नी से वापस घर चलने को कहा तो दानिश ने उसके साथ गाली गलौच की और मारपीट पर उतर आया साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। कुछ देर में पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई और पुलिस टीम ने दानिश को पकड़ लिया। दानिश को कोतवाली ले जाया गया जहां उसके खिलाफ धारा 323,504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Skip to content











