Breaking News

पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले……. बड़ी राहत: डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सीटी और एमआरआई कन्ट्रास्ट डाई अब सस्ती दरों पर उपलब्ध……. नाबालिक के वाहन चलाने पर अब अभिभावक के विरुद्ध FIR…… यातायात सुरक्षा के प्रति रामनगर पुलिस, कालाढूंगी व मुक्तेश्वर पुलिस ने सड़कों में रैली एवं स्कूलों में PPT के माध्यम से किया जागरूक………

नैनीताल- आठवीं के छात्र ने गवाए लाखो रुपये गेम आईडी के चक्कर में की ये गलती……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- मल्लीताल क्षेत्र निवासी आठवीं के छात्र ने गेम आईडी खरीदने के चक्कर में 1.94 लाख रुपये गंवा दिए। किशोर के दादा-दादी का खाता खाली होने की जानकारी मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए। किशोर के पिता ने कोतवाली में तहरीर सौंपी है।

 

मेलरोज कंपाउंड मल्लीताल निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि 11 अक्तूबर को मां के खाते से 95000 और पिता के खाते से 99046 रुपये कटने के अलग-अलग मैसेज मिले। कहा, कई किश्तों में यह रकम अलग-अलग यूपीआई आईडी में भुगतान की गई थी।

 

उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा गेम आईडी खरीदने का प्रयास कर रहा था। इस कारण उनके साथ यह धोखाधड़ी हुई है। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि मामला साइबर ठगी का है, इसलिए शिकायत को साइबर सेल को हस्तांतरित कर दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!