Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

पुलिस एंव गुप्तचर विभाग का काम कर रहे क्षेत्र के ग्रामीण लोग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआँ – ( जफर अंसारी) जो काम कोतवाली पुलिस एंव क्षेत्र के गुप्तचर विभाग को करना चाहिए वो काम आज कल क्षेत्र के ग्रामीण करते नजर आ रहे हैं यहां कोतवाली क्षेत्र के बिन्दूखत्ता में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़कर ग्रामिणों ने पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस युवक को पकड़कर अपने साथ कोतवाली ले गई वहीं ग्रामिणों का आरोप है कि इस तरह के लोग क्षेत्र में संग्दिध कार्यों में लिप्त रहते है और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते क्षेत्र में अपराधी घटनाओं के साथ साथ नशे का कारोबार निरंतर बढ़ता जा रहा है ।यहां बिन्दूखत्ता क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाएं एवं नशे के कारोबार को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने खुद इसके खिलाफ कमर कसनी शुरू कर दी है इसी के चलते यहां बिन्दूखत्ता के भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी एंव ग्रामीणो द्वारा पूरे क्षेत्र में ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही हैं जो संग्दिध नजर आते हैं उन्हें ग्रामीण पकड़कर पूछताछ कर पुलिस के हवाले कर रहे हैं। इसी को लेकर बिन्दूखत्ता के भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी एंव क्षेत्र के ग्रामीणों ने शक के आधार पर संदिग्ध अवस्था में घुम रहे एक युवक को रोकर पूछताछ कि जिसमें उसने अपना नाम असलम रेहमान पुत्र मुषा शेख निवासी आसाम का बताया वही ग्रामीणों के आईडी कार्ड मांगने पर वह नही दिखा पाया इस दौरान गांव के कई लोग एकत्रित हो गए जिसके बाद ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को फोन किया सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गई वही पकडें गये संग्दिध युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया वही पुलिस संग्धित को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले आई इधर इसे पूर्व पुलिस ने उसके नाम कि जानकारी लेनी चाही लेकिन वह नही बता पया इधर इस संबंध में भाजपा नेता दीपक जोशी का कहना है कि संग्दिध को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है ऐसे लोगो पर ग्रामीणों द्वारा नजर रखी जा रही हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाओं के साथ-साथ नशे का कारोबार फल फूल रहा है लेकिन सम्बंधित विभाग इस और ध्यान नही दे रहा है जिसके चलते युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में ग्रामिणों को जागना होगा जिसे उनका क्षेत्र बर्बादी से बच सकें। इधर पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर है जो आसाम का निवासी बता रहा है उन्होंने कहा कि फिलहाल युवक पुलिस कि गिरफ्त में तथा उसकी गहनता से जांच की जा रही है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!