उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

महिला एवं बाल कल्याण विभाग की और से किया गया गोद भराई और अनप्राशन का कार्यक्रम……..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- महिला एवं बाल कल्याण विभाग की और से 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण पखवाड़ा अभियान में पूरे जिले में मनाया जा रहा है जो कि दुगड़ा ब्लॉक के सभी 220 केंद्रों में गोद भराई का कार्यक्रम मनाया गया है जिसमें गोद भराई और अनप्राशन का कार्यक्रम किया गया जिसमें गांव की सभी बुजुर्ग महिलाएं और बच्चा जच्चा को आशीर्वाद दिया शुभ मंगल के गीत गाए और अच्छे खानपान के बारे में बताया डॉक्टर की सलाह दी

 

यह भी पढ़ें 👉  ,धूमधाम के साथ मनाई गई वाल्मीकि जयंती, निकली शोभायात्रा।

इसमें हमारे बाल विकास से परियोजना अधिकारी श्रीमती शिवली ने महिलाओं को अच्छे खानपान हरी सब्जी मोटा अनाज दूध अंडा भरपुर मात्रा में खाने की सलाह दी मुख्य सेविका संतोषी वसुंधरा लक्ष्मी सुनीता सभी लोग शामिल हैं  उषा गोस्वामी अंबिका बबीता कलावती अनिता इंदु केन्द्र उत्तिर्चा शोभा बसंती रावत संपत्ति कल्पना देवकी हेमलता  प्रभा जोशी आदि सभी शामिल थे।

Leave a Reply