उद्यान फार्म का अस्तित्व नहीं होगा समाप्तः विकास शर्मा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा रूद्रपुर में नैनीताल रोड पर स्थित उद्यान फार्म का अस्तित्व समाप्त नहीं होगा। शासन प्रशासन के स्तर से इसे शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल झूठी अफवाह फैलाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ठुकराल उद्यान फार्म को शिफ्ट करने की बात कहकर लोगोें को गुमराह कर रहे हैं । वास्तव में उद्यान फार्म को शिफ्ट करने की योजना नहीं बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि पचास एकड़ में बना उद्यान फार्म रूद्रपुर की शान है।

 

साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। धामी सरकार सरकार इसे खुर्द बुर्द नहीं होने देगी। श्री शर्मा ने कहा कि धामी सरकार में सरकारी भूमि को बचाने का काम किया जा रहा है। उद्यान फार्म को शिफ्ट करने चर्चाएं सिर्फ अफवाह है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!