Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्दूचौड़- यदि आप राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर गाड़ी चला रहे है तो लालकुआं से हल्दूचौड़ के बीच के सफर में बेहद सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि यहां जरा सी लापरवाही आपके लिए बड़े खतरे का कारण बन सकती है।  हाइवे पर कई दिनों से खड़े सैकड़ों ट्रक जो कि सोयाबीन फैक्ट्री परिसर के गोदामों में विभिन्न प्रकार की सामग्री लेकर आ जा रहे है और हाइवे पर बैठे आवारा मवेशी हादसे की मुख्य वजह बन रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है

 

कि नेशनल हाईवे पर जहां आवारा पशु खड़े रहते हैं वहीं वर्तमान में यहां पर सड़क से सटाकर सैकड़ों ट्रक जो कि यहां स्तिथ गोदामों के लिए ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में लगे है खड़े किए गए है जो हादसों की वजह बन रहे हैं देर सायं हुए  हादसे को लेकर भी प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा  बताया जा रहा है कि ट्रकों की लंबी कतार के बीच से अचानक निकले आवारा गौवंश के सड़क पर आ जाने की वजह से उक्त हादसा हुआ है।

 

राजमार्ग के किनारे खड़े बेतरतीब ट्रकों और सड़क पर बेखौफ आवाजाही कर रहे आवारा मवेशियों की वजह से राहगीरों को  भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से राजमार्ग में खड़े उक्त वाहन हादसों का सबब बने हुए हैं किंतु पुलिस प्रशासन उक्त गंभीर मामले में मूकदर्शक बना हुआ है। संवेदनशील मामले में प्रशासनिक हीलाहवाली के चलते यहां पर हमेशा हादसे होने का अंदेशा बना हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!