उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- मेडिकल हॉस्टल से सभी क्लर्क हटाने के लिए पत्र सौंपा…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- राजकीय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में तैनात किए गए सभी क्लर्कों को वहां से हटाने को लेकर मुख्य अधीक्षक छात्रावास और टीबी एंड चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आरजी नौटियाल ने कॉलेज के प्राचार्य को पत्र दिया। हॉस्टल के मुख्य अधीक्षक की जिम्मेदारी मिलने के बाद से डॉ. आरजी नौटियाल ने हॉस्टल की व्यवस्थाओं को सुधारना शुरू कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन……..

उन्होंने नियमों के खिलाफ मेडिकल कॉलेज परिसर में वाहनों को दौड़ा रहे छात्रों को हॉस्टल से अपने वाहन हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद ज्यादातर छात्रों ने वाहनों को अपने घर पहुंचा दिया। परिसर में नियमविरुद्ध वाहन दौड़ा रहे चार छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित भी किया है। अब हॉस्टल में अव्यवस्था का कारण बन रहे क्लर्क को भी हटाना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

 

उन्होंने क्लर्क की जगह वार्ड बॉय की तैनाती की बात कही है जिससे हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को बेहतर सुविधा दी जा सके। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि पत्र के आधार पर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply