Breaking News

पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले……. बड़ी राहत: डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सीटी और एमआरआई कन्ट्रास्ट डाई अब सस्ती दरों पर उपलब्ध……. नाबालिक के वाहन चलाने पर अब अभिभावक के विरुद्ध FIR…… यातायात सुरक्षा के प्रति रामनगर पुलिस, कालाढूंगी व मुक्तेश्वर पुलिस ने सड़कों में रैली एवं स्कूलों में PPT के माध्यम से किया जागरूक………

हल्द्वानी- पहले बाइक चुराई,फिर लूटा आइफोन, तीन आरोपी गिरफ्तार…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी शहर में पांच दिनों में छेड़छाड़ की तीन घटनाओं के बाद मंगलवार रात तीन लोगों ने बाइक सवार दो युवकों को रोककर एक से आइफोन लूट लिया। आरोपियों ने चोरी की बाइक से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हल्द्वानी में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देकर जनता की नींद उड़ा दी है। शहर में पांच दिनों में छेड़छाड़ की तीन घटनाओं के बाद मंगलवार रात तीन लोगों ने बाइक सवार दो युवकों को रोककर एक से आइफोन लूट लिया।

आरोपियों ने चोरी की बाइक से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बिंदुखत्ता निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार कर आइफोन और बाइक के साथ ही निशानदेही पर चोरी की गई एक और बाइक बरामद की है। टांगा बंगापानी मुनस्यारी निवासी गोकुल सिंह घोड़ाखाल कॉलोनी लालडांठ में रहते हैं। 28 अगस्त को उन्होंने मुखानी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी केटीएम बाइक चोरी हो गई है।

इस बीच राजेंद्र नगर निवासी कुमाल आर्या ने बताया कि 27 अगस्त की रात करीब सवा 11 बजे वह क्रियाशाला से मुखानी चौराहे की ओर अपने दोस्त आयुष वर्मा निवासी राजपुरा के साथ दोपहिया वाहन से आ रहे थे। वह मुखानी स्थित केवीएम स्कूल के पास ही पहुंचे थे कि तभी पीछे से आए मोटर साइकिलसवार तीन युवक ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी। कुनाल को धक्का देकर वह उसके हाथ से आइफोन-15 लूटकर भाग गए। दोनों ने लुटेरों का पीछा किया लेकिन वह फरार हो गए।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!