हल्द्वानी- जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को दमुवाढूंगा क्षेत्र के हल्दीखाल में बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए बनाई जा रही चार दुकानों को सील कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि बगैर अनुमति निर्माण कराने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी ने बताया कि सोमवार को प्राधिकरण के अपर सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार ने दमुवाढूंगा के हल्दीखाल स्थित वार्ड संख्या 37 का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि हल्दीखाल में बलराम सिंह की ओर से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए चार दुकान और आवासीय भवन का निर्माण कराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि नियमविरुद्ध कराए जा रहे कार्य को देखते हुए निर्माणाधीन चारों दुकानों को सील कर दिया है। माई सिटी रिपोर्टर


Skip to content











