हल्द्वानी- चोरगलिया मुख्य मार्ग पर सोमवार को कड़ापानी गेट के पास कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार हरीश परगाई और दीपक मेवाड़ी निवासी काठबांस चोरगलिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
चोरगलिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए सितारगंज भिजवाया। वहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर हल्द्वानी भेज दिया गया।


Skip to content











