Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

संजीवनी हॉस्पिटल को मिला आयुष्मान में कांस्य पदक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा) मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल ने एक और उपलब्धि हासिल कर चिकित्सा क्षेत्र में नाम रौशन किया । संजीवनी हास्पिटल को आयुष्मान भारत में गुणवत्ता प्रमाणन में कांस्य पदक मिला है। हास्पिटल की इस उपलब्धि पर बधाईयों का तांता लगा है।

                                   

हास्पिटल के एमडी मुकेश चावला ने बताया कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी एवं क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से यह सम्मान हास्पिटल को दिया गया है। उन्होंने बताया कि हास्पिटल में रोगियों को बेहतर उपचार एवं उनके तीमारदारों को दी जाने वाली हरसंभव सुविधाओं के साथ ही क्वालिटी बेस साफ-सफाई  स्टाफ की सरलता एवं कार्य कुशलता को दृष्टिगत रखते हुए दिये गए इस सम्मान के लिए हास्पिटल नेशनल हेल्थ अथॉरिटी एवं क्वालिटी काउंसलिंग आफ इंडिया का आभारी है। उधर, सम्मान मिलने से हास्पिटल के संचालकों, डाक्टर्स एवं स्टाफ में हर्ष व्याप्त है। संचालक राजकुमार गुम्बर, मनीष चावला, डा. जतिन गर्ग, डा. सुधा पाटनी, डा. अमृत राजे, डा. मुजफ्फर इकबाल, डा. विभोर अग्रवाल, डा. अरुण जैन, डा. सौरभ शर्मा, डा. अजीत, डा. क्रांति, डा. शालिनी शर्मा के अतिरिक्त नवीन बाठला, रुचि शर्मा, शिवानी शर्मा, आयुष गर्ग, विनय, गुरदेव गांधी, रूबी, हेमा राणा, नाजिश, पूजा, मनीष शर्मा, राजन, दीप्ति, जया समेत समस्त स्टाफ ने एक स्वर में   एनएचए का आभार जताया है। वहीं, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हास्पिटल के एमडी, संचालक व स्टाफ को बधाई दी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!