Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के छात्र/छात्राओं का विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप/प्लेसमेंट की लिये चयन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा) काशीपुर जो कि कुमाऊँ विश्वविध्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त एवं व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान के छात्र/छात्राओं का चयन इंटर्नशिप/प्लेसमेंट के लिये विगत माह में कोविड की कठिन परिस्थितियों के दौरान भी विभिन्न कंपनियों/संस्थानों में हुआ । जंहा एनिमेशन पाठ्यक्रम के छात्र सुमित प्रमानिक का रंगसंगम आर्ट स्कूल, बंगलोर में फ़ैकल्टी के रूप में, वैभब कश्यप का “द सोशल मैनेजमेंट , नई दिल्ली में विडियो एडिटर के रूप में, ऋतिक का सेविनैयर इंडिया प्रा0 लिमिटेड में चयन हुआ वहीं इमरान अंसारी और मोहसीन अहमद ने प्रोपेल गुरु, नोएडा में नियुक्ति पाई । दूसरी और बी.जे.एम.सी. की छात्रा हिमानी थटोला, रिया तोमर, हर्षिता शर्मा के साथ- साथ एनिमेशन के साबिर सैफी और तनवीर का चयन ए0 बी0पी0 एल0 में विभिन्न पदों पर हुआ । अंजलि राठौर और उंजिला फातिमा ने सिटी न्यूज़, काशीपुर में चयनित होकर संस्थान को गौरवान्वित किया । फ़ैशन डिज़ाइनिंग की छात्राओं अमनदीप, मीनाक्षी और दीपा आर्या ने भी साज डिवाइन इंस्टीट्यूट, अंबाला में और तरुण मूलचंदानी ने भी असिस्टेंट फ़ैशन डिजाइनर के रूप में नियुक्ति पाई । अन्य छात्र/छात्राओं में सिमरन सहोता, क्षितिज सागर, ज्योत्सना अधिकारी ने भी इंटर्नशिप/प्लेसमेंट के लिये चयनित होकर संस्थान का नाम रोशन किया । संस्थान के उपरोक्त सभी छात्र/छात्राओं का इंटर्नशिप/प्लेसमेंट के लिये चयन होने पर अध्यक्ष श्री संतोष मेहरोत्रा जी, सचिव सुश्री शिवानी मेहरोत्रा, ससंस्था प्रमुख सुश्री प्रतिमा सिंह और सभी अध्यापक वर्ग ने सभी छात्र/छात्राओं को बधाई दी और उन्हें चयनित संस्था में पूर्ण मेहनत के साथ कार्य करने के लिये प्रेरित किया ।

और पढ़ें

error: Content is protected !!