Breaking News

डॉ किशोर चौहान असिस्टेन्ट प्रोफेसर भूगोल को प्राचार्य प्रोफेसर डी एस नेगी जी ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- डॉ किशोर चौहान असिस्टेन्ट प्रोफेसर भूगोल को प्राचार्य प्रोफेसर डी एस नेगी जी ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ किशोर चौहान विगत कई दशकों से अध्यापन कार्य के साथ ही शोध एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए राष्ट्रिय स्तर पर कार्य कर रहें है। चौहान ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में वर्ष 2011 मे राष्ट्रीय वन विद्यार्थी नेशनल फारेस्ट स्टूडेन्ट (एन एफ एस) नाम से विद्यार्थियो का एक समूह बनाया

 

जिसमे अब तक हजारो छात्र छात्राए सदस्य बन चुके है ये सभी विद्यार्थी प्रतिवर्ष जुलाई अगस्त माह में पौधा रोपण करते है तथा रोपित पौधों का पांच वर्ष तक संरक्षण भी करते है डाक्टर चौहान का मानना है कि भारत के प्रत्येक विद्यार्थी के लिए पौधा रोपण एवं संरक्षण को पाठ्यक्रम में अनिवार्य ने  से लागू किया जाना चाहिए प्रोफेसर डी एस नेगी ने कहा कि डॉ चौहान के द्वारा चलाया जा रहा वन संरक्षण का यह अभियान वर्तमान समय की एक अनिवार्य आवश्यकता है वन जीवन के आधार है

 

बनो को तभी बचाया जा सकता है जब प्रत्येक व्यक्ति वन संरक्षण के लिए अपना योगदान दे । डॉ वन्दना चौहान एन एफ एस की सह संस्थापक ने प्रसन्नता  व्यक्त की कहा डॉ चौहान को प्राचार्य के हाथो सम्मानित होना गर्व की बात है साथ ही अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी भी प्रेरित होगे डॉ ऋचा जैन ने कहा कि चौहान जी के द्वारा किया गया कार्य अनुकरणीय है प्रोफेसर रमेश चौहान ने कहा कि निश्चित रूप से चौहान के द्वारा किया गया कार्य भारत ही नही सम्पूर्ण विश्व के लोगो के लिए प्रेरणा का कार्य कर रहा है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!