रिखणीखाल- लैंसडौन विधान सभा के अन्तर्गत रिखणीखाल क्षेत्र में द्वारी-भौन सड़क मार्ग का किलोमीटर 12 तक कार्यवर्ष 2021-22 में 5 किलोमीटर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण व डामरीकरण प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY)द्वारा मार्च-जून 2022 में किया गया था,लेकिन उसी बरसात में कयी जगह पैराफिट, साइड दीवारें, व काजवे का बड़ा भाग क्षतिग्रस्त हो गया था।
इसमें खासकर जो ये काजवे बना था,ये सड़क के अन्दर ही अन्दर गुफानुमा या कहें सुरंगनुमा जैसा बना है ।जो कभी भी दुर्घटना को दावत दे सकता है। कयी बार विभाग को सूचना दी है लेकिन अनसुना किया गया है।ये सुरंग राजकीय इन्टर कॉलेज द्वारी से कुछ ही दूरी पर है।कभी भी धंस सकता है।दो बरसात गुजरने के बाद भी विभाग को याद नहीं आयी। इस बाबत क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रधानों, वन पंचायत सरपंच आदि द्वारा जिलाधिकारी गढ़वाल को सामुहिक शिकायती पत्र दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें